रिलायंस का ‘मानसून हंगामा”, 501 रुपये में ले जाइए पुराने फीचर फोन के बदले नया जियोफोन

मुंबई : रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं देश के सबसे धनी उद्योगपति मुकेश अंबानी ने 15 साल बाद एक बार फिर से सस्ते हैंडसेट की पेशकश की है. इसके तहत महज 501 रुपये में उपभोक्ता 4 जी स्मार्टफोन पा सकेंगे. अंबानी ने कंपनी के 41 वें वार्षिक आम सभा में आज कहा कि ‘ जियोफोन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2018 5:38 PM

मुंबई : रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं देश के सबसे धनी उद्योगपति मुकेश अंबानी ने 15 साल बाद एक बार फिर से सस्ते हैंडसेट की पेशकश की है. इसके तहत महज 501 रुपये में उपभोक्ता 4 जी स्मार्टफोन पा सकेंगे. अंबानी ने कंपनी के 41 वें वार्षिक आम सभा में आज कहा कि ‘ जियोफोन मानसून हंगामा ‘ पेशकश के तहत पुराने फीचर फोन को 501 रुपये में बदलकर उसकी जगह जियोफोन लिया जा सकेगा.

रिलायंस ने लॉन्च किया जियो गीगा फाइबर, अब चुटकी में बढ़ जाएगी आपके इंटरनेट की स्पीड

इस पेशकश की शुरुआत 21 जुलाई से होगी. इसके अलावा कंपनी ने 2,999 रुपये में जियोफोन -2 की भी पेशकश की है जिसमें क्वरटी कीबोर्ड दिया गया है. इसमें उपभोक्ता व्हाट्सऐप , फेसबुक और यूट्यूब आदि भी चला सकेंगे। उल्लेखनीय है कि 15 साल पहले जुलाई 2003 में रिलायंस ने ‘ मानसून हंगामा ‘ नाम से अनोखी पेशकश की थी. तब कंपनी ने महज 501 रुपये में मल्टीमीडिया हैंडसेट पेश किया था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version