for testing purpset
नयी दिल्ली : खाड़ी की प्रमुख विमानन कंपनी एमिरेट्स ने अपनी उड़ानों में ‘हिंदू भोजन’ का विकल्प समाप्त करने का फैसला किया है.
कंपनी का कहना है कि उसके हिंदू यात्री अब क्षेत्र विशेष के शाकाहारी और विशेष व्यंजनों में से कुछ चुन सकते हैं. दुबई की यह कंपनी अनेक भारतीय शहरों को उड़ानों का परिचालन करती है.
कंपनी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा है, ग्राहकों को उपलब्ध उत्पादों और सेवाओं की नियमित समीक्षा के तहत एमिरेट्स हिंदू भोजन के विकल्प को बंद करने की पुष्टि कर सकती है.
प्रवक्ता के अनुसार, उसके हिंदू यात्री अब क्षेत्र विशेष के शाकाहारी और विशेष व्यंजनों में से किसी के लिए आर्डर कर सकते हैं. कंपनी शाकाहारी जैन भोजन और भारतीय शाकाहारी भोजन आदि की पेशकश करती है.
अब तक कंपनी ‘हिंदू भोजन’ (शाकाहारी नहीं) की पेशकश करती रही है. यानी यह भोजन भी शाकाहारी नहीं था बल्कि इसे भारतीय पाक कला के हिसाब से बनाया जाता था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.