रिकॉर्ड कीमत में बिकी तैयब मेहता की पेंटिंग ‘काली”, जानिये कितना मिला पैसा…?
नयी दिल्ली : भारतीय पेंटर तैयब मेहता की 1989 की चर्चित पेंटिंग ‘काली’ को एक नीलामी में रिकॉर्ड 26.4 करोड़ रुपये मिले हैं. यह मेहता की किसी भी पेंटिंग को अब तक मिली सर्वाधिक कीमत है. इसे सैफरनआर्ट की हालिया ‘माइलस्टोन 200वीं नीलामी’ में बेचा गया है. मेहता की इस पेंटिंग में शुरुआत में 19.8 […]
नयी दिल्ली : भारतीय पेंटर तैयब मेहता की 1989 की चर्चित पेंटिंग ‘काली’ को एक नीलामी में रिकॉर्ड 26.4 करोड़ रुपये मिले हैं. यह मेहता की किसी भी पेंटिंग को अब तक मिली सर्वाधिक कीमत है. इसे सैफरनआर्ट की हालिया ‘माइलस्टोन 200वीं नीलामी’ में बेचा गया है. मेहता की इस पेंटिंग में शुरुआत में 19.8 करोड़ रुपये का आंका गया था.
इसे भी पढ़ें : प्रवीण की पेंटिंग का चयन थाइलैंड की प्रदर्शनी में
हालांकि, इसने मेहता की 1994 की पेंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया. रिक्शे पर बैठी महिला को दर्शाती उस कृति को 2017 में हुई क्रिस्टी की नीलामी में 22.99 करोड़ रुपये मिले थे. सैफरनआर्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं सह-संस्थापक दिनेश वजीरानी ने कहा कि तैयब मेहता की काली की बिक्री आधुनिक भारतीय कला की बिक्री में महत्वपूर्ण मील का पत्थर है.
इस नीलामी की 85 फीसदी कृतियां बेची जा चुकी हैं और बिक्री से कुल 75 करोड़ रुपये प्राप्त हो चुके हैं. इसमें पांच अन्य पेंटरों एनएस बेंद्रे, एमवी धुरंधर, शंखो चौधरी, शीला मखीजानी और धनंजय सिंह के लिए भी रिकॉर्ड बना है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.