ICICI Case : चंदा कोचर मामले में अमेरिकी नियामक कर सकता है जांच

नयी दिल्ली : आईसीआईसीआई बैंक की प्रमुख चंदा कोचर और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ कानून के अनुपालन में कथित चूक के मामले में विभिन्न भारतीय एजेसिंया की ओर से की जा रही जांच के बीच अमेरिकी शेयर बाजार नियामक एसईसी ने भी इस मामले की पड़ताल शुरू कर दी है. अधिकारियों ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2018 10:04 AM
an image

नयी दिल्ली : आईसीआईसीआई बैंक की प्रमुख चंदा कोचर और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ कानून के अनुपालन में कथित चूक के मामले में विभिन्न भारतीय एजेसिंया की ओर से की जा रही जांच के बीच अमेरिकी शेयर बाजार नियामक एसईसी ने भी इस मामले की पड़ताल शुरू कर दी है. अधिकारियों ने बताया कि भारतीय बाजार नियामक और जांच एजेंसियां अपनी जांच के लिए विदेशी एजेंसियों की मदद लेने पर भी विचार कर रही हैं. इनमें मॉरीशस के निकाय भी शामिल किये जा सकते हैं.

इस बारे में जब अमेरिका के बाजार नियामक सिक्युरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) के एक प्रवक्ता से पूछा गया तो उसने कुछ भी कहने से मना कर दिया. इसी तरह की प्रश्नावली बैंक को भी भेजी गयी जिसका जवाब नहीं मिला है. आईसीआईसीआई बैंक भी ऋण सबंधी कुछ मामलों में चंदा कोचर पर कथित लेन-देन के आरोपों और हितों के टकराव की जांच के लिए एक स्वतंत्र जांच समिति गठित कर चुका है.

सूत्रों ने बताया कि एसईसी इस मामले को बहुत नजदीक से देख रहा है क्योंकि आईसीआईसीआई बैंक अमेरिका में भी सूचीबद्ध है. वह भारत में अपने समकक्ष भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से भी इस संबंध में जानकारी मांग सकता है. सेबी इस मामले में पहले ही बैंक को कारण बताओ नोटिस जारी कर चुकी है.

यह मामला खास कर वीडियोकॉन समूह को 2012 में दिये गये 3,250 करोड़ के ऋण और ऋण के पुनर्गठन में चंदा कोचर के परिवार के सदस्यों के कथित रूप से शामिल होने के अरोपों से जुड़ा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version