मुंजाल-बर्मन के आॅफर की अनुमति मिलने के बाद फोर्टिस हेल्थकेयर ने फिर शुरू की नीलामी प्रक्रिया

नयी दिल्ली : कंपनी के निदेशक मंडल की आेर से मुंजाल-बर्मन का आॅफर अनुमति देने के बाद फोर्टिस हेल्थकेयर ने एक बार फिर अपने शेयरों की बिक्री के लिए मंगलवार को एक नयी नीलामी की समयबद्ध प्रक्रिया शुरू किया है.कंपनी के निदेशक मंडल ने सोमवार को ही मुंजाल-बर्मन गठबंधन को नयी बोली लगाने की अनुमति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2018 7:26 PM

नयी दिल्ली : कंपनी के निदेशक मंडल की आेर से मुंजाल-बर्मन का आॅफर अनुमति देने के बाद फोर्टिस हेल्थकेयर ने एक बार फिर अपने शेयरों की बिक्री के लिए मंगलवार को एक नयी नीलामी की समयबद्ध प्रक्रिया शुरू किया है.कंपनी के निदेशक मंडल ने सोमवार को ही मुंजाल-बर्मन गठबंधन को नयी बोली लगाने की अनुमति दे दी थी. शेयर बाजार को दी जानकारी के अनुसार, कंपनी ने बताया कि उसके निदेशक मंडल की सोमवार से शुरू हुई दो दिवसीय बैठक में इस संबंध में निर्णय किया. कंपनी एक निश्चित समयसीमा के तहत इस प्रक्रिया को निपटायेगी, जो कंपनी और उसके शेयरधारकों के लघुअवधि और दीर्घावधि हितों को पूरा करेगा.

इसे भी पढ़ेंः फोर्टिस हेल्थकेयर को खरीदने के लिए हीरो के सुनील मुंजाल आैर डाबर के बर्मन ने लगायी बोली

गौरतलब है कि मुंजाल-बर्मन की संयुक्त पेशकश को कंपनी के निदेशक मंडल ने पूर्व में स्वीकार कर लिया था, लेकिन बाद में दोनों पक्षों की सहमति के आधार पर 10 मई, 2018 को यह सौदा रद्द कर दिया गया. कंपनी ने पिछली बोलियों के आधार पर मुंजाल-बर्मन गठबंधन, टीपीजी-मनिपाल समूह और मलेशिया के आईएचएच हेल्थकेयर को बोली के नये दौर में शामिल होने का मौका दिया है. इन कंपनियों को बोली के नये नियमों के अनुसार चलने पर सहमति 31 मई तक देनी होगी. बोली दाखिल करने के लिए 14 जून को सुबह 8:30-9.30 तक का समय दिया गया है. मुंजाल-बर्मन गुट ने कंपनी में 1800 करोड़ रुपये निवेश का प्रस्ताव किया था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version