नयी दिल्‍ली :भारत और नीदरलैंड कृषि और उससे जुड़े क्षेत्रों में सहयोग को आगे बढ़ाने के इच्छुक हैं. एक आधिकारिक बयान में यह बात कही गयी. नीदरलैंड के उप-प्रधानमंत्री और कृषि मंत्री करोला स्काउटन ने कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह से मुलाकात की और कृषि के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा की.

बैठक में, दोनों मंत्रियों ने भारत-नीदरलैंड सहयोग के तहत अब तक हुए कार्यों की चर्चा की तथा इसे और बढ़ाने की इच्छा व्यक्त की. सिंह ने कहा कि भारत फसलों की कटाई के बाद डंठल और पुआल आदि के प्रबंध, पशुपालन, डेयरी विकास, पशु स्वास्थ्य समेत अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए इच्छुक है.

उन्होंने भारतीय कृषि में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी को शामिल करने पर जोर दिया. साथ ही कहा कि नीदरलैंड फूलों, पौद्यों और सब्जियों की खेती में अग्रणी है और कृषि क्षेत्र के विविधीकरण के लिए जाना जाता है.

सिंह ने बताया कि महाराष्ट्र के बारामती में सब्जियों के लिए उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) शुरू हो गया है. दूसरा उत्कृष्टता केंद्र फूलों के लिए तलेगांव में बना रहा है, जो कि जल्दी ही तैयार हो जायेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.