बैंकों के ऋण कारोबार में हो रहा सुधार, 11 मर्इ के पखवाड़े में 12.64 फीसदी की बढ़ोतरी

मुंबई : बैंकों के ऋण कारोबार में सुधार दिख रहा है. बैंकों का बाजार में बकाया कर्ज 11 मई 2018 को समाप्त पखवाड़े में 85,51,099 करोड़ रुपये था, जो एक साल पहले की तुलना में आधार पर 12.64 फीसदी अधिक है. मई, 2017 के पहले पखवाड़े की समाप्ति पर बैंकों कर्ज 75,90,941 करोड़ रुपये था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2018 5:30 PM
an image

मुंबई : बैंकों के ऋण कारोबार में सुधार दिख रहा है. बैंकों का बाजार में बकाया कर्ज 11 मई 2018 को समाप्त पखवाड़े में 85,51,099 करोड़ रुपये था, जो एक साल पहले की तुलना में आधार पर 12.64 फीसदी अधिक है. मई, 2017 के पहले पखवाड़े की समाप्ति पर बैंकों कर्ज 75,90,941 करोड़ रुपये था. रिजर्व बैंक के आंकड़े के अनुसार, 28 अप्रैल 2017 को समाप्त पखवाड़े में बैंकों द्वारा दिये जाने वाला कर्ज 12.61 फीसदी बढ़कर 85,38,570 करोड़ रुपये रहा. बैंकों के पास जमा 11 मई, 2018 को समाप्त पखवाड़े में 7.61 फीसदी बढ़कर 1,13,92,165 करोड़ रुपये रही. इसका स्तर 12 मई 2017 को समाप्त पखवाड़े में 1,05,86,083 करोड़ रुपये था.

इसे भी पढ़ेंः बैंकों ने लोन को लेकर नियमों में किये बदलाव

आंकड़े के अनुसार, 27 अप्रैल, 2018 को समाप्त पखवाड़े में जमा 8.20 फीसदी बढ़कर 1,14,30,786 करोड़ रुपये रही. इस वर्ष मार्च के अंत में में गैर-खाद्य बैंक कर्ज सालाना आधार पर 8.4 फीसदी ऊंचा रहा. कृषि तथा संबद्ध गतिविधयों को दिया गया कर्ज मार्च, 2018 में 3.8 फीसदी बढ़ा. मार्च, 2017 के अंत में इसमें यह 12.4 फीसदी ऊंचा था. उद्योग को कर्ज मार्च, 2018 के अंत में सालाना आधार पर 0.7 फीसदी बढ़ा. मार्च 2017 के अंत में में 1.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version