नयी दिल्ली : पेट्रोलियम की कीमतें बुधवार को एक बार फिर बढ़ गयीं. देश भर में पेट्रोल की कीमत में सुबह छह बजे 30 पैसे का इजाफा हो गया. इस कारण दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 76.87रुपयेऔर मुंबईमें84.99रुपयेहो गया. वहीं, डीजल की कीमत में भी 28 पैसे का इजाफा हुआ है. पेट्रोलियमकी कीमतों में लगातार वृद्धि के बीचआज केंद्रीय कैबिनेट की अहमबैठकहो रही है, जिससेराहत कीखबर आने की उम्मीद की जा रही है. ध्यान रहे कि कलभाजपा अध्यक्षअमितशाह नेकहाथा किसरकारमेंशीर्ष स्तरपरपेट्रालियम की कीमतों के नियंत्रण पर विचार होरहाहैऔर सरकार में बैठे उनकीपार्टी के कार्यकर्ताइसकेलिए काम कर रहे हैं. उन्होंने कहाथा कि दो-चार दिनों में राहत का कोइ फार्मूला सामने आ जाएगा.

उधर, पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने सरकार की इस कवायद के बीचआज कहा है कि पेट्रोल की कीमतें 25 रुपये प्रति लीटर तक कम होनी चाहिए. उन्होंने पेट्रोलियम मूल्य वृद्धि की आलोचना भी की. उन्होंने ट्विटर पर आज लिखा कि पेट्रोल की कीमतें 25 रुपये तक कम हो सकती हैं, उन्होंने कहा कि एक या दो रुपये कटौती कर सरकार जनता से चिटिंग करेगी. उन्होंने इसके पीछे तर्क दिया है कि सरकार कच्चे तेल की कीमत में कमी से प्रति लीटर 15 रुपये बचाती है और उसने 10 रुपये अतिरिक्त टैक्स लगा रखा है.

सूत्रों के अनुसार, सरकार पेट्राेलियम कीमतों पर नियंत्रण के लिए दो उपायों पर विचार कर रही है. एक तो कंपनियों को उसके बढ़े मूल्य का बोझ वहन करने कह सकती है. दूसरा राज्यों को वैट में कटौती के लिए कहा जा सकता है. इसके अलावा अपने स्तर पर भी वसूले जाने वाले टैक्स में कुछ राहत दे सकती है. आज शाम तक पेट्रोलियम कीमतों से राहत के लिए सरकार कोई फार्मूला लेकर सामने आ सकती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.