टाटा ने दिवालिया भूषण स्टील का किया अधिग्रहण, सज्जन जिंदल ने दी बधाई

नयी दिल्ली : इस्पात क्षेत्र के दिग्गज कारोबारी सज्जन जिंदल ने दिवालिया भूषण स्टील के सफलतापूर्वक अधिग्रहण के लिए टाटा समूह के चेयरमैन एमिरिटस रतन टाटा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को शनिवार को बधाई दी. उन्होंने इस बात का भी भरोसा जाहिर किया कि टाटा समूह इस गुणवत्ता वाली संपत्ति को बेहतर ढंग से आगे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2018 7:43 PM
an image

नयी दिल्ली : इस्पात क्षेत्र के दिग्गज कारोबारी सज्जन जिंदल ने दिवालिया भूषण स्टील के सफलतापूर्वक अधिग्रहण के लिए टाटा समूह के चेयरमैन एमिरिटस रतन टाटा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को शनिवार को बधाई दी. उन्होंने इस बात का भी भरोसा जाहिर किया कि टाटा समूह इस गुणवत्ता वाली संपत्ति को बेहतर ढंग से आगे बढ़ायेगी और विकसित करेगी.

इसे भी पढ़ें : राजीव सिंघल बने भूषण स्टील के एमडी

जिंदल ने ट्विटर पर भूषण स्टील के सफलतापूर्वक अधिग्रहण के लिए टाटा समूह, रतन टाटा , एन चंद्रा और टीवी नरेंद्रन को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह हमेशा उत्साहवर्धक होता है, जब अच्छी गुणवत्ता वाली संपत्ति ऐसे हाथों में जाती है, जो उसे बेहतर ढंग से सहेज कर आगे और विकसित करे सके. टाटा स्टील लिमिटेड ने संकटग्रस्त भूषण स्टील लिमिटेड की दिवाली एवं ऋण शोधन अक्षमता प्रक्रिया के तहत अधिग्रहण बोली में जीत हासिल की है.

भूषण स्टील उन 12 संकटग्रस्त कंपनियों में है, जिन्हें रिजर्व बैंक ने दिवाला एवं ऋण शोधन कानून के तहत पिछले साल राष्ट्रीय कंपनी कानून प्राधिकरण के पास भेजा था. भूषण स्टील पहली संकटग्रस्त कंपनी है, जिसका दिवाला एवं शोधन अक्षमता कानून के तहत निस्तारण हुआ है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version