Nokia के इन हैंडसेट्स पर कैशबैक दे रही Idea, जानें

नयी दिल्ली : प्रमुख दूरसंचार कंपनी आइडिया सेल्युलर ने नोकिया के फीचर फोन की खरीद पर 600 रुपये तक का कैशबैक देने की घोषणा की है. कंपनी के बयान में कहा गया है कि यह पेशकश नोकिया 105, नोकिया 130 और नोकिया 150 फीचर फोन खरीदने वाले आइडिया ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी. इसके तहत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2018 10:58 PM
an image

नयी दिल्ली : प्रमुख दूरसंचार कंपनी आइडिया सेल्युलर ने नोकिया के फीचर फोन की खरीद पर 600 रुपये तक का कैशबैक देने की घोषणा की है.

कंपनी के बयान में कहा गया है कि यह पेशकश नोकिया 105, नोकिया 130 और नोकिया 150 फीचर फोन खरीदने वाले आइडिया ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी.

इसके तहत आइडिया ग्राहकों को 12 महीने तक हर माह 100 रुपये का सामूहिक रिचार्ज कराना होगा जिस पर उन्हें 28 दिन की वैधता के साथ 50 रुपये का ‘टॉकटाइम’ कैशबैक के रूप में मिलेगा.

इस तरह से ग्राहक को 12 महीने में कुल 600 रुपये का कैशबैक मिलेगा. कंपनी का कहना है कि उसके सभी नये और मौजूदा ग्राहकों के लिए यह पेशकश 31 जुलाई तक है. इसके अनुसार नोकिया 105 का मूल्य 999 रुपये, नोकिया 130 का 1599 रुपये और नोकिया 150 का मूल्य 1950 रुपये है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version