रेलवे को 90000 नौकरियों के लिए मिले 2.37 करोड़ आवेदन

नयी दिल्ली : रेलवे को 90000 पदों के लिए 2.37 करोड़ से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. रेल मंत्रालय ने यह जानकारी दी है. रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने तीन फरवरी और 10 फरवरी को – कुल 89409 रिक्तियों के लिए दो नयी अधिसूचनाएं प्रकाशित की थी. अभी तक, सहायक लोको-पायलटों और तकनीशियनों की 26502 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2018 2:50 PM

नयी दिल्ली : रेलवे को 90000 पदों के लिए 2.37 करोड़ से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. रेल मंत्रालय ने यह जानकारी दी है. रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने तीन फरवरी और 10 फरवरी को – कुल 89409 रिक्तियों के लिए दो नयी अधिसूचनाएं प्रकाशित की थी.

अभी तक, सहायक लोको-पायलटों और तकनीशियनों की 26502 रिक्तियों के लिए 47.56 लाख आवेदन और स्तर-1 (पूर्ववर्ती समूह ‘डी’) पदों की 62907 रिक्तियों के लिए 1.90 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं.

इस प्रकार कुल 89409 पदों के लिए 2.37 करोड़ आवेदन प्राप्त हुए हैं. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि रेलवे कुछ घंटों के भीतर ही दुनिया की सबसे बड़ी कंप्यूटर आधारित भर्ती परीक्षा आयोजित कर देगी. पहले इसे पूरा होने में ही करीब दो महीने लग जाते थे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version