बैंक धोखाधड़ी मामला: सीबीआई ने सूर्या फार्मा, उसके निदेशकों और अधिकारियों पर दर्ज किये केस

नयी दिल्ली : केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने 621 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी के आरोप में सूर्या फार्मास्युटिकल्स, उसके निदेशकों और पटियाला एवं दुबई की तीन कंपनियों के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. सीबीआई अधिकारियों ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. सूर्या फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड , उसके प्रवर्तकों और निदेशकों राजीव गोयल और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2018 10:35 PM
an image

नयी दिल्ली : केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने 621 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी के आरोप में सूर्या फार्मास्युटिकल्स, उसके निदेशकों और पटियाला एवं दुबई की तीन कंपनियों के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. सीबीआई अधिकारियों ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी.

सूर्या फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड , उसके प्रवर्तकों और निदेशकों राजीव गोयल और अल्का गोयल के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आपराधिक षड्यंत्र , धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े के आरोप में मामला दर्ज किया है. दुबई की कंपनी कोबियन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक और निंबस एफजेडई के मालिक प्रमोद अग्रवाल और पटियाला स्थित ईमसंस ऑर्गेनिक लिमिटेड के निदेशक सुहेल गोयल पर भी मामला दर्ज किया है.

सीबीआई प्रवक्ता ने कहा कि मंगलवार को सात जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई की गयी. इसमें दिल्ली पटियाला और चंडीगढ़ में दो-दो ठिकाने और पंचकूला में एक ठिकाना शामिल है. कार्यालय और घर में छापेमारी के दौरान दस्तावेज बरामद हुए हैं.

प्रवक्ता ने कहा कि इन पर आरोप है कि इन्होंने पंजाब एंड सिंध बैंक और अन्य चार बैंकों के समूह से तोड़-मरोड़कर और हेराफेरी करके अपनी सहयोगी कंपनी के जरिए लगभग 621 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था और जिस उद्देश्य के लिए कर्ज लिया गया था उसमें उसका उपयोग नहीं किया गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version