मनवानी होंगे HUL से रिटायर, मेहता बनेंगे गैर कार्यकारी चेयरमैन
नयी दिल्ली : एफएमसीजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर ( एचयूएल ) के गैर कार्यकारी चेयरमैन हरीश मनवानी जून में सेवानिवृत्त होंगे. संजीव मेहता उनकी जगह लेंगे. मेहता अभी कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं. मनवानी (64) ने कंपनी के गैर कार्यकारी चेयरमैन पद से सेवानिवृत्त होने का फैसला किया है […]
नयी दिल्ली : एफएमसीजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर ( एचयूएल ) के गैर कार्यकारी चेयरमैन हरीश मनवानी जून में सेवानिवृत्त होंगे. संजीव मेहता उनकी जगह लेंगे. मेहता अभी कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं. मनवानी (64) ने कंपनी के गैर कार्यकारी चेयरमैन पद से सेवानिवृत्त होने का फैसला किया है और वह जून में होने वाली कंपनी की सालाना आम बैठक में अपनी पुन : नियुक्ति की मंजूरी नहीं लेंगे.
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने यह जानकारी दी. मनवानी ने जुलाई , 2005 में एचयूएल के गैर कार्यकारी चेयरमैन का पद संभाला था. उनके कार्यकाल के दौरान कंपनी का कारोबार करीब तीन गुना हो गया.कंपनी ने कहा कि उनके कार्यकाल में एचयूएल देश की सबसे प्रतिष्ठित कंपनियों में शामिल हुई. मनवानी पहले कंपनी के निदेशक मंडल में कार्यकारी निदेशक बने थे.
वह पिछले 13 साल से कंपनी के गैर कार्यकारी चेयरमैन हैं. एचयूएल ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने मेहता को पांच और साल के लिए कंपनी का प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है. उनका मौजूदा कार्यकाल अक्तूबर , 2018 में पूरा हो रहा है. इसके लिए शेयरधारकों की मंजूरी ली जानी है.
मेहता को अक्तूबर 2013 में पांच साल के लिए कंपनी का प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया था. कंपनी की आमसभा के बाद उन्हें चेयरमैन और प्रबंध निदेशक का पद मिलेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.