उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 60 अंक मजबूत, निफ्टी में भी 14 अंकों की बढ़त

मुंबई : एशियाई बाजारों के मिले-जुले रुख के बीच उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को 60 अंक की बढ़त के साथ 33,940 अंक पर बंद हुआ. धातु, आईटी तथा टिकाऊ उपभोक्ता सामान बनानेवाली कंपनियों की अगुवाई में यह तेजी आयी. यह लगातार पांचवा दिन है जब बाजार बढ़त के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2018 6:09 PM

मुंबई : एशियाई बाजारों के मिले-जुले रुख के बीच उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को 60 अंक की बढ़त के साथ 33,940 अंक पर बंद हुआ. धातु, आईटी तथा टिकाऊ उपभोक्ता सामान बनानेवाली कंपनियों की अगुवाई में यह तेजी आयी. यह लगातार पांचवा दिन है जब बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ है.

कारोबारियों के अनुसार, घरेलू संस्थागत निवेशकों की सतत लिवाली तथा अमेरिकी बाजार वॉल स्ट्रीट में मंगलवार की तेजी के बाद एशिया के अन्य बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच घरेलू बाजार में मजबूती रही. निवेशकों की नजर खुदरा मुद्रास्फीति तथा औद्योगिक उत्पादन आंकड़ों पर है. ये आंकड़े गुरुवारको जारी किये जायेंगे. इसके अलावा कंपनियों के शुक्रवार से आनेवाले वित्तीय परिणाम पर भी उनकी निगाह टिकी है. तीस शेयरोंवाला सेंसेक्स मजबूती के साथ खुला और बढ़त के साथ 33,981.54 अंक तक चला गया, लेकिन बाद में मुनाफावसूली से 33,750.74 अंक तक नीचे आ गया. अंत में यह 60.19 अंक या 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 33,940.44 अंक पर बंद हुआ.

इससे पहले, पिछले चार सत्रों में सेंसेक्स 861.18 अंक मजबूत हुआ था. पचास शेयरोंवाला एनएसई निफ्टी भी 14.90 अंक या 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,417.15 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 10,428.15 से 10,355.60 अंक के दायरे में रहा. अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने मंगलवारको 653.65 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे, जबकि विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 684.99 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version