Sunday से कारोबारियों और ट्रांसपोर्टरों के लिए जरूरी हो जायेगा ई-वे बिल

नयी दिल्ली : वस्तु एवं सेवा कर व्यवस्था के तहत कारोबारियों और ट्रक परिचालकों को पहली अप्रैल से एक राज्य से दूसरे राज्य में 50 हजार रुपये से अधिक मूल्य की वस्तु लाने-ले जाने के लिए सबूत के तौर पर इलेक्ट्रानिक प्रणाली से प्राप्त किया गया मार्ग-विपत्र (ई- वे बिल) साथ में रखना होगा. इससे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2018 4:36 PM
an image

नयी दिल्ली : वस्तु एवं सेवा कर व्यवस्था के तहत कारोबारियों और ट्रक परिचालकों को पहली अप्रैल से एक राज्य से दूसरे राज्य में 50 हजार रुपये से अधिक मूल्य की वस्तु लाने-ले जाने के लिए सबूत के तौर पर इलेक्ट्रानिक प्रणाली से प्राप्त किया गया मार्ग-विपत्र (ई- वे बिल) साथ में रखना होगा. इससे पहले यह व्यवस्था एक फरवरी से लागू की जानी थी, मगर इस बिल को ऑनलाइन हासिल करने में तकनीकी दिक्कतें आने पर इसे टाल दिया गया था. माना जा रहा है कि यह कर चोरी रोकने की दिशा में उठाया गया कदम है. इससे नकदी आधारित व्यापार पर लगाम लगने की उम्मीद है.

इसे भी पढ़ें : एक अप्रैल से शुरू हो जायेगा ई-वे बिल, वित्त मंत्रालय ने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन का दिया निर्देश

वस्तु एवं सेवा कर नेटवर्क(जीएसटीएन) ने प्रणालीगत बाधाओं को पक्के तौर पर दूर करने के लिए अपने पोर्टल पर अलग से ऐसी सुविधा की है, जहां सड़क, रेल, विमानों या पातों से माल देश के अंदर एक राज्य से दूसरे राज्य में भेजने के लिए इलेक्ट्रानिक मार्ग-विपत्र सृजित किया जा सकता है. अभी उन्हीं हिस्सों को सक्रिय किया है, जिनकी आवश्यकता एक राज्य से दूसरे राज्य में माल ढुलाई के लिए ई- वे बिल बनाने के लिए जरूरी होगी.

इसे भी पढ़ें : जानिए क्‍या है ई-वे बिल, कैसे करेगा काम

एक अधिकारी ने कहा कि अभी हम राज्य के भीतर वस्तुओं की ढुलाई के लिए ई- वे बिल निकालने की कोशिशों को रोक देंगे. जीएसटी परिषद ने इस महीने निर्णय लिया था कि ई- वे बिल की आवश्यकता एक राज्य से दूसरे राज्य में वस्तुओं की ढुलाई के लिए एक अप्रैल से तथा राज्य के भीतर एक जगह से दूसरी जगह माल पहुंचाने के लिए 15 अप्रैल से होगी. प्रणाली को पहले से अधिक दक्ष बनाया गया है तथा अब इससे बिना दिक्कत के रोजाना 75 लाख ई- वे बिल निकाले जा सकते हैं. इस प्रणाली का डिजायन एवं विकास राष्ट्रीय सूचना केंद्र( एनआईसी) ने किया है.

इसे भी पढ़ें : आज से ई-वे बिल प्रणाली लागू, माल लदे ट्रक को आधे घंटे से ज्यादा नहीं रोक पायेंगे अधिकारी, नहीं होगी ट्रांजिट पास की जरूरत

अधिकारी ने कहा कि एनआईसी ने हमें आश्वस्त किया है कि प्रणाली एक अप्रैल से अच्छे से काम करेगी. एनआईसी ने इसका सघन परीक्षण किया है कि अंतिम मौके पर कोई रुकावट नहीं आये. उन्होंने कहा कि जीएसटी नेटवर्क ने ई- वे बिल निकालने के तरीके जानने के लिए सभी कारोबारियों एवं ट्रक चालकों को पोर्टल पर पंजीयन कराने का सुझाव दिया है. इस सप्ताह की शुरुआत तक ई- वे बिल पोर्टल पर11 लाख निकाय पंजीकृत हो चुके थे. जीएसटी के तहत 1.05 करोड़ कारोबार पंजीकृत हैं और करीब 70 लाख रिटर्न हर महीने दायर किये जाते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version