for testing purpset
हैदराबाद : मंदिर नगरी तिरूपति से कम से कम 77 लोगों को लेकर रवाना हुआ, इंडिगो का एक विमान उस समय दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बच गया, जब बुधवार शाम यहां हवाई अड्डे पर लैंडिंग के दौरान उसका एक टायर फट गया. एयरलाइन ने बताया कि एक नवजात सहित सभी 73 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
हवाई अड्डा सूत्रों ने बताया कि विमान के हवाईपट्टी पर उतरने के बाद कुछ उड़ानों को समीपवर्ती हवाईअड्डे की ओर मोड़ा गया जिसकी वजह से राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के अधिकारियों को परिचालन रोकना पड़ा. इंडिगो ने एक बयान में कहा, ‘इंडिगो उड़ान 6E7117 को तिरूपति से हैदराबाद जाना था. हैदराबाद हवाई अड्डे पर उतरते समय उसका एक टायर फट गया.’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.