भारत के टेलीकॉम मार्केट में जब से जियो ने एंट्री ली है, कई दूरसंचार कंपनियों का दम निकल गया है. कुछ कंपनियों ने तो अपना कारोबार समेट लिया है, वहीं कुछ कंपनियां घटते यूजरबेस के बीच अपना वजूद बचाने में लगी हैं.

इसी का नतीजा रहा कि जनवरी में कुल टेलीकॉम सब्सक्राइबर बेस में 1.3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है. लेकिन इसकेबावजूद रिलायंस जियो तरक्की की सीढ़ियां चढ़ता जा रहा है. कंपनी ने जनवरी में 83 लाख नये कस्टमर्स जोड़े हैं.

इस मामले में जियो ने एयरटेल, आइडिया समेत अन्य कंपनियों को काफी पीछे छोड़ दिया है. टेलीकॉम रेग्युलेटरी ट्राई ने ताजा आंकड़े जारी किये हैं. जनवरी में कुल मोबाइल फोन ग्राहकों की संख्‍या दिसंबर 2017 के मुकाबले 1.3 प्रतिशत तक घटी हैं.

दिसंबर 2017 में जहां कुल सब्सक्राइबर 119 करोड़ से ज्यादा थे, जनवरी 2018 के अंत में उनकी संख्‍या घटकरलगभग 117 करोड़ ही रह गयी है. ट्राई काकहना है कि छोटी कंपनियों से ग्राहक लगातार दूर हो रहे हैं, जिसकी वजह से संख्‍या में कमी आयी है.

आंकड़ों की बात करें, तो रिलायंस जियो इंफोकॉम ने जनवरी में 83 लाख नये यूजर्स अपने साथ जोड़े हैं. इन नये यूजर्स के साथ जियो की बाजार हिस्‍सेदारी अब 14 प्रतिशत सेज्यादा हो गयी है.

वहीं, एयरटेल ने 15 लाख, वोडाफोन इंडिया ने 12.80 लाख और आइडिया सेल्‍यूलर ने 11.40 लाख नये यूजर्स को अपने नेटवर्क से जोड़ा है. वहीं,बीएसएनएल ने जनवरी में 39 लाख नये यूजर्स को जोड़ा है.

मार्केट शेयर की बात करें, तो एयरटेल का 25.32 प्रतिशत, वोडाफोन इंडिया का 18.56 प्रतिशत और आइडिया सेल्‍यूलर का मार्केट शेयर 17.16 प्रतिशत है. वहीं, बीएसएनएल का मार्केट शेयर 9.40 प्रतिशत हो गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.