VIVO India ने आमिर खान को बनाया ब्रांड अंबेसडर

नयी दिल्ली : स्मार्टफोन बनाने वाली चीन की कंपनी वीवो ने बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान को भारतीय बाजार के लिए अपना ब्रांड अंबेसडर बनाया है. कंपनी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. कंपनी ने हाल ही में रणवीर सिंह के साथ अपनी साझेदारी खत्म की है. इसे भी पढ़ेंः 4GB रैम, 24MP कैमरा वाला Vivo […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2018 3:39 PM
an image

नयी दिल्ली : स्मार्टफोन बनाने वाली चीन की कंपनी वीवो ने बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान को भारतीय बाजार के लिए अपना ब्रांड अंबेसडर बनाया है. कंपनी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. कंपनी ने हाल ही में रणवीर सिंह के साथ अपनी साझेदारी खत्म की है.

इसे भी पढ़ेंः 4GB रैम, 24MP कैमरा वाला Vivo V7 आया नये अवतार में, जानें खूबियां…!

कंपनी ने बयान में कहा कि आमिर खान को वीवो के भविष्य में आने वाले ब्रांड और उत्पाद पहलों के लिए कंपनी से जोड़ा गया है. जल्द ही वह आगामी उत्पादों को लेकर हमारे पूर्ण विपणन अभियान और टीवी चैनलों के विज्ञापन में भी नजर आयेंगे. वीवो इंडिया के मुख्य विपणन अधिकारी केनी जेंग ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े सुपरस्टारों में से एक आमिर खान के साथ साझेदारी करने से भारत में वीवो के लिए नये रास्ते खुलेंगे. हम इन संभावनाओं को लेकर रोमांचित हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version