ध्यान दें, महीने के अंत में बैंकों में होंगी अधिक छुट्टियां, जल्दी निपटा लें काम

नयी दिल्ली : क्या आपको बैंक के जरूरी काम निपटाने हैं और आप इस इंतजार में हैं कि महीने के अंत में यह काम किया जायेगा, तो ध्यान दें, इस महीने बैंक लगातार दो दिन बंद रहेंगे, फिर एक दिन शनिवार को खुलने के बाद रविवार को फिर छुट्टी होगी इसलिए अगर आपको बहुत जरूरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2018 1:30 PM


नयी दिल्ली :
क्या आपको बैंक के जरूरी काम निपटाने हैं और आप इस इंतजार में हैं कि महीने के अंत में यह काम किया जायेगा, तो ध्यान दें, इस महीने बैंक लगातार दो दिन बंद रहेंगे, फिर एक दिन शनिवार को खुलने के बाद रविवार को फिर छुट्टी होगी इसलिए अगर आपको बहुत जरूरी काम हो तो कृपया उसे जल्दी निपटा लें. वैसे भी बैंकों के लिए मार्च का महीना डेडलाइंस पूरा करने का होता है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 29 मार्च को महावीर जयंती की छुट्टी है और 30 को गुड फ्राइडे की, फिर 31 मार्च को बैंक खुलेंगे लेकिन इस दिन भीड़ काफी होगी फिर 1 अप्रैल को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेगा, ऐसे में अगर आप महीने के अंत तक के लिए काम टालेंगे तो परेशानी हो सकती है. जो कारोबारी महीने के अंत में कई तरह के कर अनुपालन, लोन रिपेमेंट और बीमा प्रीमियम के लिए भी बैंकों से तरह-तरह के सर्टिफिकेट और एनओसी लेते हैं उन्हें यह सलाह है कि वे 28 मार्च तक अपने काम निपटा लें.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version