WhatsApp से भुगतान की शुरुआत करेगा एक्सिस बैंक
बेंगलुरु : निजी क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े बैंक एक्सिस बैंक ने मंगलवार को कहा कि वह जल्दी ही व्हाट्सऐप के जरिये भुगतान का प्रसंस्करण शुरू कर देगा. बैंक ने एकीकृत भुगतान इंटरफेस (यूपीआई) को बड़ा अवसर करार दिया. बैंक के कार्यकारी निदेशक (खुदरा बैंकिंग) राजीव आनंद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हम नवप्रवर्तन के […]
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/2018_3largeimg13_Mar_2018_225241729.jpg)
बेंगलुरु : निजी क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े बैंक एक्सिस बैंक ने मंगलवार को कहा कि वह जल्दी ही व्हाट्सऐप के जरिये भुगतान का प्रसंस्करण शुरू कर देगा. बैंक ने एकीकृत भुगतान इंटरफेस (यूपीआई) को बड़ा अवसर करार दिया.
बैंक के कार्यकारी निदेशक (खुदरा बैंकिंग) राजीव आनंद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हम नवप्रवर्तन के मामले में बाजार में अग्रणी हैं और हमारा मानना है कि यूपीआई एक बड़ा अवसर है. हम अपने उपभोक्ताओं के लिए अलग परिस्थिति तैयार करने पर काम कर रहे हैं.’
उन्होंने कहा, ‘हम उपभोक्ताओं के लिए भुगतान संबंधी एक माहौल तैयार करने को लेकर गूगल, व्हाट्सऐप, उबर, ओला और सैमसंग पे जैसी कंपनियों के साथ काम कर रहे हैं.’ इसकी शुरुआत के बारे में पूछे जाने पर आनंद ने कहा कि यह सेवा गूगल तेज पर पहले से ही उपलब्ध है और जल्दी ही यह व्हाट्सऐप पर भी उपलब्ध होगी.
उन्होंने कहा, ‘व्हाट्सऐप अभी बीटा संस्करण चला रहा है. हमारा अनुमान है कि संपूर्ण संस्करण अगले एक-दो महीने में सामने आ जायेगा.’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.