देख रहे हैं अपना मकान का सपना, तो ढीली होगी जेब, महंगे हो गये होम लोन, जानें कितनी बढ़ेगी इएमआइ

नयी दिल्ली : अपना घर का सपना देखने वालों के लिए बैंकों से बुरी खबर आ रही है. होम लोन महंगा हो गया है. एक्सिस, कोटक महिंद्रा, यसऔर एचडीएफसी बैंक की लोन दरों में वृद्धि के बाद अब देश के सबसे बड़े तीन बैंक एसबीआइ, आइसीआइसीआइ एवं पीएनबी ने भी कर्ज की दरें बढ़ा दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2018 5:19 PM
an image

नयी दिल्ली : अपना घर का सपना देखने वालों के लिए बैंकों से बुरी खबर आ रही है. होम लोन महंगा हो गया है. एक्सिस, कोटक महिंद्रा, यसऔर एचडीएफसी बैंक की लोन दरों में वृद्धि के बाद अब देश के सबसे बड़े तीन बैंक एसबीआइ, आइसीआइसीआइ एवं पीएनबी ने भी कर्ज की दरें बढ़ा दी हैं.

स्टेट बैंक ने एक साल के लोन पर 0.20 फीसदी और तीन साल के लिए 0.25 फीसदी मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) बढ़ाया है. इससे 20 लाख रुपये के होम लोन पर आपको अतिरिक्त 253 रुपये किस्त चुकानी होगी. पीएनबी ने एमसीएलआर में 0.15% की वृद्धि की है. एक मार्च, 2018 या उसके बाद लोन लेने वालों पर नयी दरें प्रभावी होंगी. बेस रेट की पुरानी व्यवस्था के तहत कर्ज लेने वालों पर इसका कोई असर नहीं होगा.

एसबीआइ में ब्याज दरें बढ़ने के बाद 20 लाख रुपये के होम लोन कीमासिककिस्त 253 रुपये बढ़ जायेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version