बजट से पहले शेयर बाजार में बढ़त : निफ्टी 11075 के पार, तो सेंसेक्स 36,136.4 पर

बजट से पहले घरेलू बाजारों ने अच्छी बढ़त के साथ शुरुआत की है. शुरुआती कारोबार में निफ्टी 11,075 के पार निकलने में कामयाब रहा जबकि सेंसेक्स ने 36,136.4 तक दस्तक दी. हालांकि थोड़ी देर बाद इसमें नरमी आयी. फिलहाल, सेंसेक्स-निफ्टी 0.25 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. बीएसई का 30 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2018 10:19 AM
an image

बजट से पहले घरेलू बाजारों ने अच्छी बढ़त के साथ शुरुआत की है. शुरुआती कारोबार में निफ्टी 11,075 के पार निकलने में कामयाब रहा जबकि सेंसेक्स ने 36,136.4 तक दस्तक दी. हालांकि थोड़ी देर बाद इसमें नरमी आयी.

फिलहाल, सेंसेक्स-निफ्टी 0.25 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 150 अंक की तेजी के साथ 36,123 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 38 अंक के उछाल के साथ 11,066 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

बैंकिंग, ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है.

मिडकैप शेयरों में थोड़ा दबाव है, लेकिन स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी नजर आ रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी मजबूत हुआ है.

आज का सत्र भारतीय शेयर बाजार के लिए बेहद अहम रहनेवाला है. वित्त मंत्री अरुण जेटली आज आम बजट 2018 पेश करेंगे. बजट की घोषणाएं निश्चित तौर पर बाजार में उठा पटक का कारण बनेंगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version