for testing purpset
नयी दिल्ली : बजट से पहले घरेलू शेयर बाजारों की रिकॉर्ड तेजी से देश के दो दिग्गज कंपनियों को सबसे अधिक फायदा हुआ. इसका कारण यह है कि बाजार की तेजी के कारण इनके मार्केट कैप में भी वृद्धि दर्ज की गयी. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसर्इ) की टॉप 10 कंपनियों में से नौ कंपनियों के कुल मार्केट कैप पिछले सप्ताह 97,932 करोड़ रुपये उछल गया.
इसे भी पढ़ेंः अब भी भारतीय शेयर बाजार में आपने निवेश नहीं किया तो पछताने की यह है बड़ी वजह
इसमें टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) को सबसे ज्यादा लाभ हुआ. एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) और ओएनजीसी समेत अन्य कंपनियां के बाजार पूंजीकरण में पिछले सप्ताह इजाफा हुआ.
हालांकि, मारुति-सुजुकी इंडिया इकलौती कंपनी रही, जिसके शेयरों में कुल मिला कर गिरावट आयी. टाॅप 10 कंपनियों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है. उसका बाजार मूल्य 31,222.03 करोड़ रुपये बढ़कर 5,96,846.16 करोड़ रुपये हो गया.
इसी तरह, आरआईएल का बाजार मूल्य 22,295.4 करोड़ रुपये बढ़कर 6,10,938.21 करोड़ रुपये और ओएनजीसी का बाजार मूल्य 18,800.69 करोड़ रुपये उछलकर 2,67,252.12 करोड़ रुपये पहुंच गया है.
आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 8,533.32 करोड़ रुपये बढ़कर 3,42,368.98 करोड़ और इंफोसिस का बाजार मूल्य 6,016.78 करोड़ रुपये बढ़कर 2,55,696.84 करोड़ रुपये हो गया.
एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 5,316.73 करोड़ बढ़कर 5,10,701.65 करोड़ और एसबीआई का 3,539.14 करोड़ बढ़कर 2,70,312.76 करोड़ रुपये बढ़कर हो गया.
हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण 1,872.27 करोड़ रुपये बढ़कर 2,96,793.30 करोड़ रुपये और एचडीएफसी का 335.49 करोड़ रुपये बढ़कर 3,03,949.77 करोड़ रुपये पहुंच गया.
वहीं, मारुति का बाजार पूंजीकरण 1,333.69 करोड़ रुपये गिरकर 2,80,245.71 करोड़ रुपये रह गया. टाॅप 10 कंपनियों की सूची में आरआईएल पहले स्थान पर बना हुआ है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.