पेट्रोल, डीजल को भी जीएसटी के दायरे में लाने की कोशिश

उज्जैन : पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा हमारी कोशिश है कि पेट्रोल और डीजल को भी जीएसटी के तहत लाया जाये और इस पर केंद्र और राज्यों के बीच जल्द सहमति बन सकती है. प्रधान ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा, ‘हम कोशिश कर रहे हैं कि पेट्रोल, डीजल और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2018 7:49 PM
an image

उज्जैन : पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा हमारी कोशिश है कि पेट्रोल और डीजल को भी जीएसटी के तहत लाया जाये और इस पर केंद्र और राज्यों के बीच जल्द सहमति बन सकती है. प्रधान ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा, ‘हम कोशिश कर रहे हैं कि पेट्रोल, डीजल और केरोसिन को भी जीएसटी के तहत किया जाय और उम्मीद है जीएसटी परिषद में जल्द ही इस पर सहमति बनेगी.’

केंद्रीय वित्त मंत्री की अध्यक्षता वाली जीएसटी परिषद में सभी राज्यों के प्रतिनिधि हैं। पेट्रोल की बढ़ती कीमत के सवाल पर उन्होंने कहा कि अंतराष्ट्रीय बाजार में जब-जब पेट्रोल के दाम बढ़ते हैं तब तब पेट्रोल के दामो में वृद्धि होती है और राज्य सरकारें अपने अनुसार पेट्रोल की कीमत पर टैक्स लगाती हैं.’इससे पहले प्रधान ने उज्जैन में विश्वप्रसिद्ध भगवान महाकांल मंदिर में अभिषेक और पूजन किया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version