बंद नहीं हुर्इ रिजर्व बैंक बाॅन्ड योजना, घटायी गयी है ब्याज दर : वित्त मंत्रालय
नयी दिल्ली : वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि आरबीआई बॉन्ड योजना बंद नहीं हुई है, बल्कि इस पर ब्याज दर घटाकर 7.75 फीसदी की गयी है. इससे पहले इन बॉन्ड को बंद किये जाने की अटकलें लगायी जा रही थीं. सोमवार को सरकार ने अधिसूचित किया था कि 8 फीसदी भारत सरकार (जीओओई) […]
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/2018_1largeimg02_Jan_2018_181024653.jpg)
नयी दिल्ली : वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि आरबीआई बॉन्ड योजना बंद नहीं हुई है, बल्कि इस पर ब्याज दर घटाकर 7.75 फीसदी की गयी है. इससे पहले इन बॉन्ड को बंद किये जाने की अटकलें लगायी जा रही थीं. सोमवार को सरकार ने अधिसूचित किया था कि 8 फीसदी भारत सरकार (जीओओई) बचत (कर योग्य) बॉन्ड, 2003 का मंगलवार यानी 2 जनवरी, 2018 से की सब्सक्रिप्शन समाप्त हो रहा है.
इसे भी पढ़ेंः सिक्के लेने से मना नहीं कर सकते बैंक
आर्थिक मामलों के सचिव एससी गर्ग ने ट्वीट में लिखा कि 8 प्रतिशत बचत बॉन्ड योजना बंद नहीं है, बल्कि इसे 7.75 फीसदी बचत बॉन्ड से बदला गया है अर्थात 8 फीसदी योजना की जगह 7.75 फीसदी बचत बाॅन्ड योजना लायी जा रही है. इसे आरबीआई बॉन्ड योजना के नाम से भी जाना जाता है.
यह कर योग्य बॉन्ड एनआरआई के साथ-साथ अन्य व्यक्तियों के लिए उपलब्ध है. इसमें निवेश की उच्चतम सीमा नहीं है. 2003 में सरकार ने खुदरा निवेशकों को निवेश के लिए प्रोत्साहित करने के लिए 8 फीसदी ब्याज की पेशकश के साथ बॉन्ड जारी किया था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.