for testing purpset
नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) को सरकार से 2,257 करोड़ रुपये की पूंजी प्राप्त हुई. बैंक ने आज यह जानकारी दी. बैंक ऑफ इंडिया ने बंबई शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा, बैंक को 29 दिसंबर को भारत सरकार से सामान्य इक्विटी टियर-1 पूंजी के रूप में 2,257 करोड़ रुपये मिले हैं.
इसे शेयर आवेदन राशि के रूप में देखा जा रहा है और इसके एवज में आवंटन उचित प्रक्रिया शर्तें पूरी होने के बाद किया जाएगा. सरकार ने 24 अक्तूबर को गैर निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) की मार झेल रहे सार्वजनिक बैंकों को मजूबत करने के लिए 2.11 लाख करोड़ रुपये की पूंजी बैंकों में डालने की घोषणा की थी. यह पूंजी दो सालों में डाली जाएगी, इसमें पुनर्पूंजीकरण बॉन्ड और बजटीय सहायता शामिल है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.