जनवरी डेरीवेटिव सौदौं की शुरुआत से सेंसेक्स 110 अंक उछला

मुंबई : वर्ष 2017 में कारोबार के आखिरी दिन शुरुआती समय में सेंसेक्स 110 अंक चढ़ गया. निफ्टी भी 10,500 अंक से ऊपर खुला है. ब्रोकरों के अनुसार, जनवरी श्रेणी के वायदा एवं विकल्प डेरीवेटिव सौदों की शुरुआत से निवेशकों के बीच लिवाली का दौर चला. इससे शेयर बाजार को समर्थन मिला और बैंकिंग, एफएमसीजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2017 12:33 PM
an image

मुंबई : वर्ष 2017 में कारोबार के आखिरी दिन शुरुआती समय में सेंसेक्स 110 अंक चढ़ गया. निफ्टी भी 10,500 अंक से ऊपर खुला है. ब्रोकरों के अनुसार, जनवरी श्रेणी के वायदा एवं विकल्प डेरीवेटिव सौदों की शुरुआत से निवेशकों के बीच लिवाली का दौर चला. इससे शेयर बाजार को समर्थन मिला और बैंकिंग, एफएमसीजी और पूंजीगत सामान की कंपनियों के शेयर को लाभ हुआ.

बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 110.26 अंक यानी 0.32% सुधरकर 33,958.29 अंक पर खुला है. पिछले दो सत्र के कारोबार में इसमें 162.58 अंक की गिरावट देखीगयी थी. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 30.30 अंक यानी 0.28% चढ़कर 10,508.20 अंक पर खुला है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version