सस्ते हवाई, होटल किराये के चलते 2017 में भारतीयों ने की ज्यादा यात्राएं
2017 में भारतीयों ने पहले की तुलना में ज्यादा यात्राएं कीं. किफायती हवाई किराया, होटल के कमरे के किराये में कमी, उन्नत तकनीकी के साथ आसान बुकिंग के चलते यात्रा में तेजी देखी गयी. एक सर्वेक्षण में यह बात कही गयी. यात्रा सेवा उपलब्ध कराने वाली यात्रा डॉट कॉम ने कहा कि इसके अतिरिक्त, 2017 […]
2017 में भारतीयों ने पहले की तुलना में ज्यादा यात्राएं कीं. किफायती हवाई किराया, होटल के कमरे के किराये में कमी, उन्नत तकनीकी के साथ आसान बुकिंग के चलते यात्रा में तेजी देखी गयी.
एक सर्वेक्षण में यह बात कही गयी. यात्रा सेवा उपलब्ध कराने वाली यात्रा डॉट कॉम ने कहा कि इसके अतिरिक्त, 2017 के दौरान पड़ोसी देशों बांग्लादेश, नेपाल और भूटान से चिकित्सा यात्रियों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ सरकार द्वारा कई देशों की ई-वीजा सुविधा बढ़ाने के चलते बाहर से भारत आने वाले यात्रियों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखी गयी.
सर्वेक्षण में कहा गया कि मोबाइल बुकिंग में पिछले साल के मुकाबले 35 प्रतिशत का उछाल देखा गया. इस वृद्धि का एक प्रमुख कारक किफायती डेटा और ऑनलाइन ट्रेवल एजेंट भी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.