शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे मजबूत

मुंबई : व्यापक कर विधेयक पर अमेरिकी कांग्रेस की अंतिम मुहर लगने के बाद अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में आज डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे मजबूत होकर 64.01 रुपये प्रति डॉलर पर खुला. इसे अमेरिका का तीन दशक से अधिक समय में सबसे बड़ा कर सुधार माना जा रहा है. विधेयक कॉरपोरेट कंपनियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2017 11:33 AM
an image

मुंबई : व्यापक कर विधेयक पर अमेरिकी कांग्रेस की अंतिम मुहर लगने के बाद अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में आज डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे मजबूत होकर 64.01 रुपये प्रति डॉलर पर खुला.

इसे अमेरिका का तीन दशक से अधिक समय में सबसे बड़ा कर सुधार माना जा रहा है. विधेयक कॉरपोरेट कंपनियों के साथ-साथ मध्यमवर्गीय लोगों के लिए भी करों में कटौती करता है.

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में सकारात्मक रुख से भी रुपया को समर्थन मिला. घरेलू मुद्रा 10 पैसे की बढ़त के साथ 64.01 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गयी.

आयातकों की ओर से डॉलर की मांग बढ़ने से कल के कारोबार में रुपया 7 पैसे कमजोर होकर 64.11 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरुआती दौर में 83.61 अंक या 0.24 प्रतिशत बढ़ कर 33,860.99 अंक पर खुला.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version