for testing purpset
नयी दिल्ली :विश्व बैंक में पूर्व मुख्य अर्थशास्त्री कौशिक बसु ने आज कहा कि तेल कीमतों में नरमी के बीच भारत की आर्थिक वृद्धि वापस नौ प्रतिशत की राह पर लौटनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने सितंबर तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर 6.3 प्रतिशत रहने पर निराशा जताई है.
India’s growth rate is now 6.3%. It had reached a rate of 9.5% from 2005 to 2008. Now with oil prices so low, the growth should have been back at over 9%. This massive slowdown needs to be properly diagnosed.
— Kaushik Basu (@kaushikcbasu) December 3, 2017
उन्होंने एक ट्वीट में लिखा है, भारत की वृद्धि दर इस समय 6.3 प्रतिशत है. यह 2005-2008 से यह 9.5 प्रतिशत पर पहुंची थी. संप्रग सरकार में मुख्य आर्थिक सलाहकार रहे बासु ने कहा है, अब तेल कीमतें नीची हैं, वृद्धि दर वापस नौ प्रतिशत से उंची होनी चाहिए. इस भारी नरमी का उचित उपचार जरुरी है. उल्लेखनीय है कि जीडीपी वृद्धि दर 2017-18 की दूसरी तिमाही में 6.3 प्रतिशत रही.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.