हैवलेट पैकर्ड एंटरप्राइजेज की मुख्य कार्यकारी अधिकारी मेग व्हिटमैन का इस्तीफा, जानिये कौन हैं मेग व्हिटमैन
सैन फ्रांसिस्को : अमेरिका की प्रमुख कंपनी हैवलेट पैकर्ड (एचपी) एंटरप्राइजेज की मुख्य कार्यकारी अधिकारी मेग व्हिटमैन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्हें सिलिकॉन वैली की ताकतवर महिलोओं में से एक माना जाता है और वह एक बार कैलिफोर्निया के गर्वनर पद की प्रत्याशी भी रह चुकी हैं. एचपी एंटरप्राइजेज के अध्यक्ष […]
सैन फ्रांसिस्को : अमेरिका की प्रमुख कंपनी हैवलेट पैकर्ड (एचपी) एंटरप्राइजेज की मुख्य कार्यकारी अधिकारी मेग व्हिटमैन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्हें सिलिकॉन वैली की ताकतवर महिलोओं में से एक माना जाता है और वह एक बार कैलिफोर्निया के गर्वनर पद की प्रत्याशी भी रह चुकी हैं. एचपी एंटरप्राइजेज के अध्यक्ष एंटोनियो नेरी फरवरी की शुरुआत में कंपनी के प्रमुख का पदभार संभालेंगे. मेग कंपनी के निदेशक मंडल में बनी रहेंगी.
इसे भी पढ़ेंः Federal Reserve की चेयरपर्सन जेनेट येलेन ने ट्रंप को सौंपा इस्तीफा, उत्तराधिकारी के आने तक संभालेंगी काम
एचपी एंटरप्राइजेज उन कंपनियों में से एक है, जो 2015 में हैवलेट पैकर्ड के टूटने पर बनी थी. एक विज्ञप्ति में 61 वर्षीय मेग ने कहा कि मैं 2011 में एचपी में शामिल हुई और मुझे हम सभी द्वारा अब तक किये गये अपने काम पर गर्व है. यह एंटोनियो और नयी पीढ़ी के लिए सही समय है कि वह एचपी एंटरप्राइजेज का नेतृत्व करें.
मेग 1998 से 2008 तक ईबे में शीर्ष कार्यकारी रह चुकी हैं. फोर्ब्स के अनुसार, 3.2 अरब डॉलर की अनुमानित नेटवर्थ के साथ वह तकनीकी क्षेत्र की सबसे अधिक धनवान महिलाओं में से एक हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.