SBI ने किया ट्वीट, 31 दिसंबर तक आधार से जुड़वा लें बैंक खाता, नहीं तो होगी दिक्कत

नयी दिल्ली : अगर आपका खाता स्टेट बैंक में हैं तो आपके लिए एक जरूरी सूचना है. एसबीआई ने ग्राहकों को ट्वीट कर ग्राहकों से इस साल के अंत तक खातों को आधार से जोड़ने की सलाह दी है. भारतीय स्टेट बैंक के अनुसार अगर आप 31 दिसबंर तक बैंक खातों को आधार से नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2017 5:01 PM
an image

नयी दिल्ली : अगर आपका खाता स्टेट बैंक में हैं तो आपके लिए एक जरूरी सूचना है. एसबीआई ने ग्राहकों को ट्वीट कर ग्राहकों से इस साल के अंत तक खातों को आधार से जोड़ने की सलाह दी है. भारतीय स्टेट बैंक के अनुसार अगर आप 31 दिसबंर तक बैंक खातों को आधार से नहीं जोड़ते हैं तो अनेक सुविधाओं से वंचित हो सकते हैं, साथ ही यह भी कहा गया है कि 1 जनवरी से आपको अपना अकाउंट ऑपरेट करने में दिक्कत हो सकती है.

बैंक ने ट्विट में क्या लिखा
ट्वीट में बैंक ने लिखा है कि डिजिटल लाइफ के लाभ उठाने के लिए आपको जल्द से जल्द अपने अकाउंट को आधार से लिंक कराना होगा. इसके लिए 31 दिसंबर आखिरी तारीख है. जो भी ग्राहक ऐसा नहीं करेंगे, उनका खाता 1 जनवरी से उस समय तक के लिए सस्पेंड कर दिया जाएगा, जब तक कि आधार नंबर को अकाउंट से लिंक नहीं किया जाएगा.
SBI बैंक अकाउंट से आधार नंबर लिंक कैसे करे ?
मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर आप टाइप करें UID<SPACE>आधार नंबर<SPACE>खाता नंबर
अब अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से इसे भेज दें 567676 पर.
मैसेज सेंड होने के कुछ समय बाद आपके बैंक खाते से आधार कार्ड लिंक होने की सूचना मैसेज से मिल जाएगी. इस तरह आप अपने खाते से आधार लिंक कर सकते है. हालांकि वह मोबाइल नंबर आपके खाते में पहले से लिंक होना चाहिए.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version