for testing purpset
मुंबई : प्रमुख घरेलू वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने आज कहा कि सितंबर तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ तीन गुना होकर 2,502 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने पिछले साल समान अवधि में 848 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था.टाटा मोटर्स के एक बयान में कहा गया है कि आलोच्य तिमाही में उसका एकीकृत कारोबार 10.34 बढ़कर 70,156 करोड़ रुपये हो गया जो कि एक साल पहले 63,577 करोड़ रुपये था.आलोच्य तिमाही में कंपनी की वाणिज्यिक व यात्री वाहनों की बिक्री 13.8 बढ़कर 1,52,979 इकाई रही. वहीं मध्यम व भारी वाणिज्यिक वाहन खंड इस दौरान 28 बढ़ा.कंपनी का कहना है कि कुछ नये उत्पादों व ग्राहक केंद्रित पहलों के चलते उसने आलोच्य तिमाही में अच्छा प्रदर्शन किया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.