2.5 करोड़ लोगों तक पहुंचा रुपे डिस्कवर ग्लोबल कार्ड

नयी दिल्ली: भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) के रुपे डिस्कवर ग्लोबल कार्ड की पहुंच 2.5 करोड़ लोगों के आंकड़े को पार कर गयी है. एनपीसीआई ने इसकी शुरुआत 2014 में डिस्कवर फाइनेंशियल सर्विसेस (डीएफएस) के साथ मिल कर की थी. इसका मकसद दुनियाभर में रुपे की स्वीकार्यता को बढ़ाना है. एनपीसीआई के मुख्य परिचालन अधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2017 7:35 PM
an image

नयी दिल्ली: भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) के रुपे डिस्कवर ग्लोबल कार्ड की पहुंच 2.5 करोड़ लोगों के आंकड़े को पार कर गयी है.

एनपीसीआई ने इसकी शुरुआत 2014 में डिस्कवर फाइनेंशियल सर्विसेस (डीएफएस) के साथ मिल कर की थी. इसका मकसद दुनियाभर में रुपे की स्वीकार्यता को बढ़ाना है.

एनपीसीआई के मुख्य परिचालन अधिकारी दिलीप आस्बे ने कहा, हमने 2.5 करोड़ रुपे कार्ड धारकों को सशक्त किया है ताकि वह दुनियाभर के 185 देशों में 4 करोड़ से ज्यादा पॉइंट ऑफ सेल (पीओएस) और 19 लाख एटीएम पर इसका उपयोग कर सकें.

रुपे ग्लोबल कार्ड पांच तरह के हैं जो ग्लोबल क्लासिक डेबिट कार्ड, ग्लोबल क्लासिक क्रेडिट कार्ड, प्लेटिनम डेबिट कार्ड, प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड और सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड हैं.

वर्तमान में 32 बैंकों से रुपे ग्लोबल डेबिट और क्रेडिट कार्ड जारी किये जाते हैं. एनपीसीआई की स्थापना 2009 में की गयी थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version