इस त्योहार लीजिए सस्ती हवाई यात्रा का मजा, जानिये क्या है ऑफर

नयी दिल्ली : त्योहार के मौसम में सस्ती हवाई यात्रा का ऑफर आपके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए काफी है एयर एशिया ने एक ऐसे ही ऑफर के जरिये आपके चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश की है. एयर एशिया अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर की शुरूआत की है. इस त्योहारी सेल की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2017 1:12 PM
an image

नयी दिल्ली : त्योहार के मौसम में सस्ती हवाई यात्रा का ऑफर आपके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए काफी है एयर एशिया ने एक ऐसे ही ऑफर के जरिये आपके चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश की है. एयर एशिया अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर की शुरूआत की है.

इस त्योहारी सेल की शुरूआत हो रही है 15 अक्टूबर से यह ऑफर 31 मार्च तक चलेगा. इस सेल में आप सिर्फ 1490 रुपये के शुरूआती किराये में ही हवाई यात्रा कर सकते हैं. कंपनी ने इसे ईयर एंड ग्रैंड सेल का नाम दिया है. सेल में अलग- अलग रूट पर अलग- अलग किराया है लेकिन सबसे कम किराया 1490 रुपये होगा.
कंपनी अपने ग्राहकों की संख्या बढ़ाने के लिए यह ऑफर ला रही है. न सिर्फ एयर एशिया बल्कि दूसरी कंपनियां भी ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए ऑफर ला रही है. इस ऑफर में आप इकोनोमी क्लास में मात्र 1149 रुपये में सफर कर सकते हैं जबकि प्रिमियम इकोनॉमी के लिए आपको 2099 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version