विवेक देबरॉय की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री ने गठित की आर्थिक सलाहकार परिषद

नयी दिल्ली : अर्थव्यवस्था में नरमी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को आर्थिक सलाहकार परिषद का गठन किया. प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (इएसी-पीएम) में जाने-माने अर्थशास्त्रियों को शामिल किया गया है. यहां जारी एक सरकारी बयान के अनुसार नीति आयोग के सदस्य डाॅ विवेक देबरॉय की अध्यक्षतावाली आर्थिक परिषद प्रधानमंत्री को विभिन्न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2017 7:32 PM
an image

नयी दिल्ली : अर्थव्यवस्था में नरमी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को आर्थिक सलाहकार परिषद का गठन किया. प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (इएसी-पीएम) में जाने-माने अर्थशास्त्रियों को शामिल किया गया है. यहां जारी एक सरकारी बयान के अनुसार नीति आयोग के सदस्य डाॅ विवेक देबरॉय की अध्यक्षतावाली आर्थिक परिषद प्रधानमंत्री को विभिन्न आर्थिक मामलों में सलाह देगी.

परिषद का काम प्रधानमंत्री द्वारा सौंपे गये आर्थिक या अन्य संबंधित मुद्दों पर विश्लेषण करना और उन्हें परामर्श देना होगा. इसके अलावा वृहद आर्थिक महत्व के मुद्दों का समाधान और उसके बारे में अपने विचार से प्रधानमंत्री को अवगत करना है. परिषद इसके साथ ही प्रधानमंत्री द्वारा समय-समय पर दिये गये अन्य कार्यों को भी देखेगी.

परिषद में देबरॉय के अलावा अंशकालिक सदस्य के रूप में डाॅ सुरजीत भल्ला, डाॅ रथिन रॉय और डाॅ आशिमा गोयल शामिल किये गये हैं. इसके अलावा नीति आयोग के सदस्य सचिव रतन वाटल को परिषद का प्रधान सलाहकार बनाया गया है. आर्थिक परिषद का गठन ऐसे समय किया गया है जब चालू वित्त वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर घट कर 5.7 प्रतिशत पर आ गयी जो तीन साल का न्यूनतम स्तर है. इससे पहले भी लगातार छह तिमाहियों में आर्थिक वृद्धि दर में पहले के मुकाबले गिरावट रही है. इसके अलावा औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर भी जुलाई में घट कर 1.2 प्रतिशत पर आ गयी जो जून में 5.4 प्रतिशत थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version