हैदराबाद वासियों को जल्द मिल सकता है मेट्रो का तोहफा, नवंबर से परिचालन शुरू होने की उम्मीद

हैदराबाद : हैदराबाद मेट्रो रेल परियोजना नवंबर से शुरु होने की उम्मीद है. कुल 72 किलोमीटर के एलिवेटेड (ऊपर की ओर) मार्ग में से 30 किलोमीटर पर परिचालन नवंबर में शुरु होने की उम्मीद है. यह परियोजना जुलाई, 2012 में शुरू हुई थी. पहले इसे इस साल जून (तीनों गलियारों में) में पूरा किया जाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2017 9:36 AM
an image

हैदराबाद : हैदराबाद मेट्रो रेल परियोजना नवंबर से शुरु होने की उम्मीद है. कुल 72 किलोमीटर के एलिवेटेड (ऊपर की ओर) मार्ग में से 30 किलोमीटर पर परिचालन नवंबर में शुरु होने की उम्मीद है. यह परियोजना जुलाई, 2012 में शुरू हुई थी. पहले इसे इस साल जून (तीनों गलियारों में) में पूरा किया जाना था. भूमि अधिग्रहण में देरी तथा अन्य मुद्दों की वजह से परियोजना समय पर पूरी नहीं हो पाई.

लखनऊ को आज मिली मेट्रो ट्रेन लेकिन पटना – रांची को कब होगा नसीब?

पिछले सप्ताह हुई हैदराबाद मेट्रो रेल निदेशक मंडल की बैठक में उसके प्रबंध निदेशक एनवीएस रेड्डी ने मियापुर-अमीरपेट (13 किमी) गलियारा-एक और अमीरपेट-नागोले (17 किमी) गलियारा तीन यानी 30 किलोमीटर में कार्य की तेज प्रगति का जिक्र करते हुए कहा कि इसे इस साल नवंबर के आखिरी सप्ताह में शुरू करने का प्रस्ताव है.रेड्डी व्यक्तिगत रूप से सारे कामकाज की निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने निदेशक मंडल को भरोसा दिलाया कि इन दो गलियारों पर काम 15 अक्तूबर तक पूरा हो जाएगा. इसके बाद यहां परीक्षण शुरु किया जाएगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version