इस नयी तकनीक से मुश्किल हो जायेगा पेट्रोप पंप पर आपके हिस्से के पेट्रोल-डीजल की चोरी
नयी दिल्ली : पेट्रोल पंप पर हम और आप कई बार यह महसूस करते हैं कि पंप वाले ने हमारे हिस्से के पेट्रोल या डीजल की चोरी कर ली. दरअसल, पंप पर पेट्रोल-डीजल की चोरी आम बात है.अब आने वाले महीनों में जिस पेट्रोल-डीजलकेलिए आपकीमतचुकातेहैं, उसकी पेट्रोपपंप वालेचोरी नहीं कर पायेंगे. इसके लिए टेंपर प्रूफ […]
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/2017_9largeimg22_Sep_2017_133239407.jpg)
नयी दिल्ली : पेट्रोल पंप पर हम और आप कई बार यह महसूस करते हैं कि पंप वाले ने हमारे हिस्से के पेट्रोल या डीजल की चोरी कर ली. दरअसल, पंप पर पेट्रोल-डीजल की चोरी आम बात है.अब आने वाले महीनों में जिस पेट्रोल-डीजलकेलिए आपकीमतचुकातेहैं, उसकी पेट्रोपपंप वालेचोरी नहीं कर पायेंगे. इसके लिए टेंपर प्रूफ पल्स टेक्नोलाॅजी का उपयाेग पेट्रोल पंप पर किया जायेगा. पेट्रोलियम मंत्रालय इसके लिए एक विशेष चिप का ट्रायल करा रहा है और अभी पांच राज्यों में यह ट्रायल चल रहा है. इस चिप को पेट्रोल पंप में लगा देने के बाद अगर कोई पंप चालक पेट्रोल बोर्ड पर दिख रहे आंकड़े से कम मात्रा में ईंधन देना चाहेगा तो मशीन काम करना बंद कर देगी.ऐसे में उसे मजबूरन उतनी मात्रा में पेट्रोल आपके वाहन में डालना ही होगा, जितना सामने बोर्ड पर दिख रहा होगा.
यह ट्रायल सफल रहने के बाद सरकार इसे देश भर में लागू करेगी और सभी पेट्रोल पंप पर इस तकनीक का उपयोग करना अनिवार्य कर दिया जायेगा.
एनडीटीवी अधिग्रहण : महाजन के ओएसडी रहे अजय सिंह ने कैसे शून्य से शिखर का सफर तय किया?
दरअसर कुछ माह पूर्व उत्तरप्रदेश में पेट्रोल पंप से ईंधन चोरी का मामला सबके सामने आया था. पेट्रोल-डीजल की चोरी भी चिप लगा कर की जा रही थी. उसके बाद पेट्रोलियम मंत्रालय की पहल पर देश भर में पेट्रोल पंप की जांच के लिए अभियान चलाया गया है. हालांकि इस कार्रवाई के बावजूद पेट्रोल-डीजल चोरी की घटना रुकी नहीं है, भले कार्रवाई के डर से इसमें कमी आयी हो.
एक तो महंगे हो रहे पेट्रोल-डीजल और उस पर उसमें भी चोरी से हम-आप हमेशा परेशानी महसूस करते हैं. चूंकि बोर्ड पर दिख रहा आंकड़ा और गाड़ी में पेट्रोल इंडिकेटर अलग-अलग कहानी बयां करते हैं, तो हम ऐसे में कुछ कहने की स्थिति में नहीं होते हैं और मन मसोसकर कम ईंधन मिलने पर भी पेट्रोल पंप से चले जाते हैं. लेकिन, यह तय है कि अब यह परेशानी लंबे समय तक आपके साथ नहीं रहेगी. आने वाले कुछ महीनों में इसका समाधान हो जायेगा.
Flipkart sale: जानें आज की बेस्ट डील्स, काफी सस्ते में मिल रहे हैं आईफोन, जल्दी करें
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.