मौका न गंवायें! ऐप्पल आईफोन-7 और ऐप्पल आईफोन-7 प्लस अमेजन दे रहा है इतने सस्ते में

नयी दिल्ली : प्राइम मेंबर्स के लिए एक दिन पहले सेल की शुरुआत करने के बाद अमेजन ने अपने ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल को आम ग्राहकों के लिए खोल दिया है. त्योहारी सीज़न के मौके पर आयोजित इस सेल में हर किस्म के प्रोडक्ट पर छूट कंपनी दे रही है. खास बात यह है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2017 11:41 AM
an image

नयी दिल्ली : प्राइम मेंबर्स के लिए एक दिन पहले सेल की शुरुआत करने के बाद अमेजन ने अपने ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल को आम ग्राहकों के लिए खोल दिया है. त्योहारी सीज़न के मौके पर आयोजित इस सेल में हर किस्म के प्रोडक्ट पर छूट कंपनी दे रही है. खास बात यह है कि अमेजन पर भी फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में दिये जा रहे कई शानदार ऑफर मिल रहे हैं. आइए आपको यहां मिल रहे ऐप्पल आईफोन के संबंध में बताते हैं…

अमेजन का सेल शुरू, मोबाइल फोन पर हैवी डिस्काउंट, जल्दी करें

ऐप्पल आईफोन 7
फ्लिपकार्ट की तरह अमेजन पर भी आईफोन-7 के 32 जीबी वेरिएंट को बेहद ही सस्ते दर पर ग्राहकों को दिया जा रहा है. आईफोन 7 का 32 जीबी वेरिएंट 38,999 रुपये (एमआरपी 56,200 रुपये) में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. 65,200 रुपये वाला 128 जीबी वेरिएंट सिर्फ 49,999 रुपये में यहां दिया जा रहा है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि यह आईफोन-7 की सबसे कम कीमत है. आपको बता दें कि आईफोन 7 में 4.7 इंच का रेटिना एचडी डिस्प्ले है. यह 12 मेगापिक्सल के प्राइमरी और 7 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आता है जिसे ग्राहक काफी पसंद कर रहे हैं.

रिलायंस जियो का जियोफाइ फेस्टिव ऑफर शुरू, जानें कितने में मिल रहा है डिवाइस

ऐप्पल आईफोन-7 प्लस 128 जीबी

आईफोन-7 प्लस के 128 जीबी वेरिएंट को सेल में 59,999 रुपये (एमआरपी 76,300 रुपये) में ग्राहकों को दिया जा रहा है. यह आईफोन-7 प्लस की भी अब तक की सबसे कम कीमत है. यदि आप इस साल लॉन्च किये गये आईफोन-8 या आईफोन-8 प्लस में दिलचस्पी रखते हैं तो यह आपके लिए एक बेहतरीन डील है. आईफोन-7 प्लस में 5.5 इंच का रेटिना डिस्प्ले है. यह 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे और 7 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version