800 – 2000 रुपये के आइटेल फोन पर वोडाफोन का ऑफर , हर महीने 50 रुपये का टॉकटाइम फ्री

नयी दिल्ली : रिलायंस जियो, एयरटेल के बाद अब वोडाफोन भी सस्ते फोन की जंग में उतर गयी है. दूरसंचार कंपनी वोडाफोन ने मोबाइल कंपनी आईटेल के साथ हाथ मिलाया है जिसके तहत वह आईटेल का नया फीचर फोन खरीदने वालों को नि:शुल्क टाकटाइम की पेशकश करेगी. इस पेशकश के तहत आईटेल का 800 से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2017 7:53 AM
an image

नयी दिल्ली : रिलायंस जियो, एयरटेल के बाद अब वोडाफोन भी सस्ते फोन की जंग में उतर गयी है. दूरसंचार कंपनी वोडाफोन ने मोबाइल कंपनी आईटेल के साथ हाथ मिलाया है जिसके तहत वह आईटेल का नया फीचर फोन खरीदने वालों को नि:शुल्क टाकटाइम की पेशकश करेगी. इस पेशकश के तहत आईटेल का 800 से 2000 रुपये का फीचर फोन खरीदने वाले ग्राहकों को 18 महीने तक 50 रुपये का टाकटाइम नि:शुल्क मिलेगा बशर्ते वह हर महीने कम से कम 100 रुपये का रिचार्ज करवाएं. वोडाफोन ने एक बयान में कहा है कि यह पेशकश उसके मौजूदा व नये वोडाफोन ग्राहकों के लिए यह पेशकश आईटेल के नये फीचर फोन पर उपलब्ध रहेगी.

उधर जियो फोन को लेकर यूजर्स में अब भी उत्साह कायम है. जियो स्टोर के मुताबिक जियो फोन को डिलिवरी 5 से 10 सितंबर के बीच शुरू की जाएगी. एक अनुमान के मुताबिक जियो बुकिंग के लिए 30 लाख लोगों ने रजिस्टर किया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version