Jio के टक्कर में 4G फोन लाने की तैयारी में एयरटेल, कीमत 25,00 रुपये

नयी दिल्ली : देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी एयरेटल दीपावली से पहले 4जी फोन लाने की तैयारी में है. इस फोन की कीमत 2,500 रुपये होगी. रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए इस फोन की लांचिंग की जा रही है. हैंडसेट में डाटा और कॉल बेहद कम कीमतों पर फ्री दिये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2017 11:10 AM
an image

नयी दिल्ली : देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी एयरेटल दीपावली से पहले 4जी फोन लाने की तैयारी में है. इस फोन की कीमत 2,500 रुपये होगी. रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए इस फोन की लांचिंग की जा रही है. हैंडसेट में डाटा और कॉल बेहद कम कीमतों पर फ्री दिये जाने की संभावना है.भारत के शीर्ष टेलीकॉम कंपनी एयरटेल के इस फोन में एंड्रायड वर्जन का कोई पोपुलर ऑपरेटिंग सिस्टम हो सकता है. फोन में गूगल प्ले के एप स्टोर से जरूरी एप भी डाउनलोड किये जा सकेंगे. इसकी लांचिग सितंबर के अंतिम सप्ताह या फिर अक्टूबर की शुरुआत में हो सकती है.

रिलायंस जियो 4जी फोन के लिए ऐसे करा सकेंगे आप अपना रजिस्ट्रेशन और यह हैं अहम तारीख

मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक 2,500 रुपये में बड़ी स्क्रीन, बढ़िया कैमरा और बेहतर बैटरी क्वालिटी की फोन होगी. हालांकि अभी तक इसे लेकर कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है. कयासों के मुताबिक कार्बन व लावा कंपनी के साथ मिलकर बात की जा सकती है.
रिलायंस जियो ने की थी घोषणा – 4जी फोन मात्र 1500 रुपये में
रिलायंस ने 1500 रुपये सिक्यूरिटी मनी व शून्य कीमत वाला फोन लाने का एलान कर तहलका मचा दिया है. रिलायंस जिओ के इस फोन के लिए तीन साल के लिए 1500 रुपये सिक्यूरिटी मनी के रूप में जमा करना होगा. तीन साल की अवधि पूरी होने पर आप उसे वापस ले सकेंगे.
यह 4जी फोन 153 रुपये में अनलिमिटेड डाटा उपलब्ध करायेगा और जिंदगी भर मुफ्त वॉयस कॉल की सुविधा मिलेगी. मुकेश अंबानी 50 लाख फोन बाजार में उपलब्ध करवाने का भी वादा किया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version