जब मुकेश अंबानी की आंखों से छलके आंसू, मां कोकिला बेन भी खुद को रोक नहीं सकीं

मुंबई : भारत के सबसे अमीर शख्‍स मुकेश अंबानी ने शुक्रवार को वार्षिक बैठक एजीएम को संबोधित किया. इस दौरान वे भावुक नजर आये. जब उन्होंने अपने संबोधन के दौरान यह कहा कि रिलायंस इंडस्‍ट्रीज का कारोबार तीन लाख तीस हजार करोड़ रुपये से भी ज्‍यादा हो गया है तो उस वक्त उनकी आंखों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2017 11:51 AM

मुंबई : भारत के सबसे अमीर शख्‍स मुकेश अंबानी ने शुक्रवार को वार्षिक बैठक एजीएम को संबोधित किया. इस दौरान वे भावुक नजर आये. जब उन्होंने अपने संबोधन के दौरान यह कहा कि रिलायंस इंडस्‍ट्रीज का कारोबार तीन लाख तीस हजार करोड़ रुपये से भी ज्‍यादा हो गया है तो उस वक्त उनकी आंखों से आंसू छलक आये. यह आंसू खुशी के थे और कंपनी की तरक्‍की से वे काफी खुश थे.

सिर्फ यही नहीं उनकी रिलायंस इंडस्‍ट्रीज कंपनी की कामयाबी की कहानी कहने के दौरान मां कोकिला बेन भावुक होकर रोने लगीं और आंसू रुमाल से पोछती नजर आयीं.

मुकेश अंबानी ने अपने संबोधन के दौरान यह भी कहा कि मोबाइल डाटा उपभोग के मामले में भारत दुनिया में नंबर वन बन चुका है. इस मामले में भारत ने चीन और अमेरिका को पछाड़ दिया है.

मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो टीवी देखने के लिए हर महीने 309 रुपये का चार्ज देना होगा. जियो फोन पर दो दिनों का प्लान 24 रुपये का होगा और हफ्ते भर का प्लान 54 रुपये का होगा. उन्होंने कहा कि जियो फोन में टीवी केवल की भी सुविधा होगी. इस फोन को किसी भी टीवी से कनेक्ट कर टीवी देख सकेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version