Good_News : भारतीय स्टेट बैंक ने लांच किया ”एसबीआई रीयल्टी” पोर्टल, घर खोजने और खरीदने में करेगा आपकी मदद

नयी दिल्ली : देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने घर खरीदने की चाह रखने वालों के लिए एक प्रतिबद्ध पोर्टल ‘एसबीआई रीयल्टी’ शुरू किया है. इस पोर्टल पर देशभर की 3,000 से ज्यादा मान्यता प्राप्त परियोजनाएं सूचीबद्ध हैं. भारतीय स्टेट बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया, एसबीआई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2017 9:04 PM
an image

नयी दिल्ली : देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने घर खरीदने की चाह रखने वालों के लिए एक प्रतिबद्ध पोर्टल ‘एसबीआई रीयल्टी’ शुरू किया है.

इस पोर्टल पर देशभर की 3,000 से ज्यादा मान्यता प्राप्त परियोजनाएं सूचीबद्ध हैं. भारतीय स्टेट बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया, एसबीआई ने कस्टमर्स की सुविधा को ध्यान में रखकर एक और कदम उठाते हुए www.sbirealty.in पोर्टल लांच किया है. इससे लोगों को अपने लिए घर चुनने में मदद मिलेगी.

बैंक ने बताया कि इससे ग्राहकों को एसबीआई से मान्यता प्राप्त 3,000 से ज्यादा परियोजनाओं में से अपना घर चुनने में मदद मिलेगी. ये परियोजनाएं देश के 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 30 शहरों में फैली हैं.

बताते चलें कि इस वेबसाइट पर देश भर में कुल 9.5 लाख घरों का ब्योरा दिया गया है. इस वेबसाइट पर कस्टमर घरों के पुराने और मौजूदा रेट्स का तुलनात्मक अध्ययन कर सकते हैं.

यही नहीं, इस पोर्टल के जरिये ग्राहकों को यह जानने में भी मदद मिलेगी कि अपनी क्रेडिट प्रोफाइल और इनकम के आधार पर वह कितना लोन ले सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version