हरिद्वार : योगगुरू और पतंजलि के संस्थापक बाबा रामदेव अब नये अवतार में नजर आयेंगे. खबर यह है कि रामदेव ने सिक्योरिटी एजेंसी सर्विस में अपना कदम रखा है. इस सिक्योरिटी एजेंसी का नाम "पराक्रम सुरक्षा प्राइवेट लिमिटेड ‘ है. रामदेव ने इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी.रामदेव ने ट्वीट कर कहा कि उनकी सिक्योरिटी कंपनी जल्द ही 25 से 50 हजार युवाओं को नौकरी देगी और देश की सबसे बड़ी सुरक्षा कंपनियों में शुमार होगी.

खास बात यह पराक्रम सिक्योरिटी में आर्मी के रिटायर कर्मी भी होंगे, जो युवाओं को ट्रेनिंग देंगे.इस मौके पर पराक्रम सुरक्षा प्राइवेट लिमिटेड का नारा- पराक्रम सुरक्षा, आपकी रक्षा दिया गया. कंपनी के बारे में बालकृष्ण ने कहा, हमारा लक्ष्य युवाओं को देश की सुरक्षा और हर शख्स की रक्षा के लिए तैयार करना है.गौरतलब है कि योगगुरू राम देव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद की संपत्ति 26,500 करोड़ रुपये आंकी गयी है. इससे पहले वह जींस के बाजार में भी उतरने की घोषणा कर चुके हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.