for testing purpset
नयी दिल्ली: सावधान! यदि आपकी जेब में पैसे नहीं हैं, तो जल्दी कीजिए. कहीं एेसा न हो कि आपकी जेब में पैसे न हों आैर आप नकदी पाने के लिए एक एटीएम से दूसरे एटीएम का चक्कर लगा रहे हों. आने वाले तीन दिनों तक यानी शनिवार से लेकर सोमवार तक बैंकों पर ताला लटके मिलेंगे आैर एटीएम के शटर गिरे हो सकते हैं. इसका कारण यह है कि शनिवार से सोमवार तक बैंकों में छुट्टी रहेगी. हालांकि, कहा यह जा रहा है कि इस अवकाश के दौरान देश में बैंकों के एटीएम खुले रहेंगे, लेकिन उसमें नकदी की किल्लत लोगों को परेशान कर सकती है.
इस खबर को भी पढ़ेंः SBI के ATM से निकासी पर नहीं लगेगा कोर्इ एक्स्ट्रा चार्ज
गौरतलब है कि महीने का आखिरी शनिवार होने की वजह से कल बैंक बंद रहेंगे. परसों रविवार है आैर सोमवार को रमजान के समाप्त होने के बाद र्इद का त्योहार मनाया जायेगा. इसलिए बैंकों समेत तमाम सरकारी विभागों के कार्यालय बंद रहेंगे. लगातार तीन दिनों तक बैंकों में अवकाश रहने के कारण एटीएम में नकदी डालने का संकट खड़ा हो सकता है. एेसे में जिसकी जेब में नकदी नहीं रहेगी, उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.