नयी दिल्लीः देश में आगामी एक जुलार्इ से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू हो जायेगा. इस बात को लेकर लोगों में उत्सुकता भी बनी है, तो भ्रम की भी स्थिति बनी हुर्इ है. भारत के अर्थशास्त्री आैर आर्थिक मामलों के विशेषज्ञ अपने-अपने तरीके से लोगों को जीएसटी के बारे में समझा रहे हैं. इस […]
नयी दिल्लीः देश में आगामी एक जुलार्इ से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू हो जायेगा. इस बात को लेकर लोगों में उत्सुकता भी बनी है, तो भ्रम की भी स्थिति बनी हुर्इ है. भारत के अर्थशास्त्री आैर आर्थिक मामलों के विशेषज्ञ अपने-अपने तरीके से लोगों को जीएसटी के बारे में समझा रहे हैं. इस बीच, राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने जीएसटी को लेकर लगायी जा रहीं तमाम तरह की अटकलों आैर उससे जुड़े भ्रम को दूर करते हुए बड़े ही सरल तरीके से उसके गणित को समझाया है.
https://www.youtube.com/watch?v=50vFso4p6LI
इस समय इस बात को जानना बेहद जरूरी है कि देश के लोगों को जीएसटी के लागू होने के बाद कितना लाभ मिलेगा. इसके साथ ही, इसे लागू होने के बाद कारोबारियों, उद्योगपतियों, नौकरी-पेशा लोगों आैर आम उपभोक्ताआें को कितना आैर कैसे लाभ हो सकता है. यहां पर जीएसटी, सीजीएसटी आैर आर्इजीएसटी के फर्क को भी समझना उतना ही जरूरी है, जितना कि टैक्स के भुगतान के बाद मिलने वाले लाभ को समझना आवश्यक है. इस वीडियो में राजस्व सचिव जीएसटी से जुड़े एक-एक मसलों पर बड़ी ही बारीकी आैर सरल तरीके से समझाते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.