नोटबंदी के फैसले पर विचार के लिए RBI गवर्नर तीसरी बार संसदीय समिति के समक्ष होंगे पेश

नयी दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल छह जुलाई को संसदीय समिति के समक्ष पेश होंगे. समिति ने सरकार के नोटबंदी के कदम पर विचार करने के लिए चौथी बार पटेल को बुलाया है. पहले दो अवसरों पर पटेल ने यह कहते हुए हाजिरी से छूट मांगी थी कि वे मौद्रिक नीति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2017 6:12 PM
an image

नयी दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल छह जुलाई को संसदीय समिति के समक्ष पेश होंगे. समिति ने सरकार के नोटबंदी के कदम पर विचार करने के लिए चौथी बार पटेल को बुलाया है. पहले दो अवसरों पर पटेल ने यह कहते हुए हाजिरी से छूट मांगी थी कि वे मौद्रिक नीति की तैयारियों में व्यस्त हैं.

ये भी पढ़ें… बैंक शाखाओं को समाप्त कर देगी ऑनलाइन बैंकिंग : अमिताभ कांत

कांग्रेस सांसद वीरप्पा मोइली की अध्यक्षता वाली स्थायी समिति (वित्त) ने 18 जनवरी को पटेल से नोटबंदी के बारे में सवाल जवाब किये थे. समिति के एक सदस्य ने कहा, ‘पटेल से छह जुलाई को समिति के समक्ष हाजिर होने और सदस्यों को नोटबंदी के बारे में बताने को कहा गया है. समिति को इस मामले में अपनी चर्चा अभी पूरी करनी है.’

ये भी पढ़ें… जानिये, आखिर क्यों बढ़ती है वित्त मंत्रालय आैर रिजर्व बैंक के बीच तकरार…?

समिति ने जनवरी में वित्त मंत्रालय व रिजर्व बैंक के आला अधिकारियों को बुलाकर नोटबंदी के प्रभावों पर चर्चा की थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version