घर बनाना हुआ आसान, आवास ऋण ब्याज दर में आयेगी कमी, रिजर्व बैंक ने उठाया कदम

मुंबई : रिजर्व बैंक के कदम से मकान के लिए कर्ज सस्ता हो सकता है. केंद्रीय बैंक ने व्यक्तिगत आवास कर्ज पर मानक संपत्ति प्रावधान घटा कर 0.25 प्रतिशत कर दिया है. साथ ऐसे कर्ज पर जोखिम भारांश को भी कम किया है. रिजर्व बैंक ने दूसरी द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में कहा, ‘‘उतार-चढ़ाव से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2017 8:56 PM

मुंबई : रिजर्व बैंक के कदम से मकान के लिए कर्ज सस्ता हो सकता है. केंद्रीय बैंक ने व्यक्तिगत आवास कर्ज पर मानक संपत्ति प्रावधान घटा कर 0.25 प्रतिशत कर दिया है. साथ ऐसे कर्ज पर जोखिम भारांश को भी कम किया है.

रिजर्व बैंक ने दूसरी द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में कहा, ‘‘उतार-चढ़ाव से निबटने के लिए व्यक्तिगत आवास ऋण के मामले में ऋण-मूल्य अनुपात (एलटीवी), जोखिम भारांश तथा मानक संपत्ति प्रावधान दर की आज से समीक्षा की गयी है.” एलटीवी से आशय ऋण का खरीदी गयी संपत्ति के मूल्य के अनुपात से है. मानक संपत्ति प्रावधान या प्रत्येक कर्ज के एवज में अलग रखी जानेवाली राशि को 0.40 प्रतिशत से घटा कर 0.25 प्रतिशत किया गया है. इससे आवास ऋण पर ब्याज दर में कमी लाने में मदद मिलेगी.

इसके अलावा कुछ श्रेणी के कर्ज के लिए जोखिम भारांश को कम किया गया है. इससे बैंकों को पूंजी पर्याप्तता के मोर्चे पर मदद मिलेगी और वे अधिक कर्ज दे सकेंगे. केंद्रीय बैंक के अनुसार 75 लाख रुपये से अधिक के व्यक्तिगत आवास ऋण के लिए जोखिम भारांश 75 प्रतिशत से घटा कर 50 प्रतिशत किया गया है. साथ ही 30 लाख रुपये से 75 लाख रुपये के बीच के कर्ज के लिए 35 प्रतिशत जोखिम भारांश के साथ 80 प्रतिशत एकल एलटीवी अनुपात स्लैब पेश किया गया है.

रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने इस बारे में कहा कि यह आर्थिक वृद्धि को गति देने के केंद्रीय बैंक तथा सरकार के ‘लक्षित हस्तक्षेप’ के प्रयास का हिस्सा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version