for testing purpset
नयी दिल्ली : रेल यात्रियों के लिए एक राहत की खबर है. अब उन्हें अनारक्षित टिकट खरीदने के लिए रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर लंबी लाइन में नहीं लगना होगा.
अब आप अपने स्मार्टफोन से यूटीएस मोबाइल ऐप के जरिये अनारक्षित टिकट बुक करा सकते हैं. इस टिकट का प्रिंटआउट रेलवे स्टेशन पर लगी ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन से मिल जायेगा. इस सुविधा की शुरुआत नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से हो गयी है.
दिल्ली डिविजन के डीआरएम आरएन सिंह के मुताबिक, अब पैसेंजरों को काउंटरों की लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी. वहीं, रेलवे टिकट काउंटर पर भ्रष्टाचार और टिकट दलालों परभी लगाम लगेगी.
ऐप के जरिये ऐसे कटेगा आपका टिकट
- रेलवे का ऐप UTS On Mobile डाउनलोड करें
- अपना नंबरपंजीकृत करायें और ऐप पर आईडी बनायें
- टिकट बुकिंग में पेपरलेस की जगह पेपर टिकट का विकल्प चुनें
- जहां से जहां तक का सफर करना है, उन स्टेशनों का नाम कॉलम में डालें
- अब टिकट बुक करें
- टिकट बुक होने के बाद बुकिंग आईडी मिलेगी
- रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर एटीवीएम मशीन में प्रिंट टिकट का विकल्प चुनें
- अपना मोबाइल नंबर और बुकिंग आईडी नंबर फीड करें
- टिकट का प्रिंट तैयार है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.