dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
EV In India: भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का क्रेज लगातार बढ़ रहा है. महंगे ईंधन और बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए लोग अपने पेट्रोल-डीजल वाहनों पर ईवी को तरजीह दे रहे हैं. इसी क्रम में ताइवान की बैटरी कंपनी गोगोरो इंक ने अंतिम छोर तक के परिवहन की श्रेणी में बिजली से चलने वाले वाहनों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जोमैटो और कोटक महिंद्रा प्राइम के साथ साझेदारी की है. इस साझेदारी के तहत जोमैटो के डिलिवरी साझेदारों को वे दोनों कंपनियां किफायती ऋण और बैटरी अदला-बदली की सेवा देंगी.
गोगोरो के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी होरास ल्यूक ने कहा, भारत के शहरों में इलेक्ट्रिक परिवहनों का शहरी रूपांतरण शुरू हो चुका है. ऐसे में आवश्यक है कि हम डिलिवरी साझेदारों को इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों से जुड़ी सुविधाएं दें. गोगोरो, जोमैटो और कोटक ने इसीलिए यह साझेदारी की है.
Also Read: Honda Activa EV: इलेक्ट्रिक होंडा एक्टिवा कब होगी लॉन्च? ये है कंपनी का प्लान
जोमेटो में फूड डिलिवरी के मुख्य परिचालन अधिकारी मोहित सरदाना ने कहा, किफायती और भरोसेमंद बैटरी अदला-बदली समाधान के साथ इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन डिलिवरी साझेदारों के लिए लाभदायक साबित होते हैं और इनसे वायु प्रदूषण में भी कमी आती है. (भाषा इनपुट के साथ)